दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला है। उन्होंने कहा कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसलिए हमने ये फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी के अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है। अभी भी 5 हजार से ज्यादा बेड खाली है। लेकिन कोरोना पर नियंत्रण के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाना जरूरी है। केजरीवाल ने कहा कि हम जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग और शादियों के लिए लोगों को कर्फ्यू पास देंगे। मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने का निर्देश दिए जा रहे हैं। हालांकि सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता पर चल सकते हैं। वहीं साप्ताहिक बाजार को एक दिन में और एक जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। साप्ताहिक बाजार में ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं दिल्ली में अब रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी।