डीएम ने टॉप टेन सूची के 81 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

अध्यापन के साथ-साथ अन्य गतिविधि को प्रोत्साहित करें शिक्षक : जिलाधिकारी

डीएम ने टॉप टेन सूची के 81 विद्यार्थियों को किया सम्मानित

प्रयागराज, 17 मई (हि.स.)। यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल की परीक्षा में जनपद स्तर की टॉप 10 सूची में कुल 52 विद्यार्थियों ने तथा 12वीं की टॉप 10 सूची में कुल 29 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। इसमें से प्रदेश स्तर पर टॉप 10 की सूची में हाईस्कूल में 04 तथा इंटर में कुल 14 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किए हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त करने वाले इन 81 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।


जिलाधिकारी ने विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एव अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परिणाम आप सभी लोगों के कठिन परिश्रम से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अध्यापन कार्य के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेलकूद, ड्राइंग, पेंटिंग, क्विज, विशेष दिवसों पर जागरूकता व अन्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करें। इससे बच्चे जागरूक होने के साथ ज्यादा उत्साहित रहेंगे। पढ़ाई में एकाग्रता से बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हर बच्चा अद्वितीय होता है। जरूरत है उसकी क्षमत की पहचान करने एवं आत्मविश्वास पैदा करने की। ताकि वह उस दिशा में आगे बढ़ सके।



उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में एक या दो ही लक्ष्य बनाएं। उस पर फोकस कर दृढ़ इच्छाशक्ति से पूरी क्षमता के साथ परिश्रम करें तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा आयोजन की प्रदेश स्तर पर सराहना की गई है। इस अवसर पर सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभाकर त्रिपाठी, सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य- शिक्षक, अभिभावक सहित माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।