इविवि : परास्नातक प्रवेश परीक्षा दो से पांच जून तक

छह राज्यों के 11 शहरों में बनाये गये केन्द्र

इविवि : परास्नातक प्रवेश परीक्षा दो से पांच जून तक

प्रयागराज, 17 मई (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) दो से पांच जून तक आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा दो पालियों में होगी।

इविवि की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ जया कपूर ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए छह राज्यों के 11 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जयंत कुमार के अनुसार नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षाएं होंगी। वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, पश्चिमी बंगाल के कोलकाता, बिहार के पटना और केरल के तिरुवनंतपुरम में केवल ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा होगी।



डॉ कपूर ने बताया कि दो जून को सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े ग्यारह बजे की पाली में एलएलएम एवं एलएलबी और अपराह्न दो से चार बजे की दूसरी पाली में एमकॉम की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। तीन जून को सुबह 9ः30 से 11ः30 बजे पीजीएटी-1 का आयोजन किया जाएगा। चार जून को सुबह 9ः30 से 11ः30 और अपराह्न दो से चार बजे इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) एवं पीजीएटी-2 के तहत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा होगी। पांच जून को दोनों पालियों में केवल पीजीएटी-2 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रवेश परीक्षा केवल ऑनलाइन मोड में होगी। उन्होंने बताया कि पीजी में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई थी, जिसे 20 मई तक बढ़ा दिया गया है।