कुरूक्षेत्र में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग प्रतियोगिता में लखनऊ से चयनित हुए साईकिलिस्ट
25 नवम्बर से शुरू हो रही प्रतियोगिता में साइकिलिस्ट तनु भारती, अनुष्का शर्मा, कुसुम राठौड़ व संतोष सिंह प्रतियोगिता के लिए चयनित
लखनऊ, 24 नवम्बर । हरियाणा के कुरूक्षेत्र में 25 से 28 नवम्बर तक होने वाली राष्ट्रीय स्तर की 26वीं सीनियर, जूनियर, सब जूनियर नेशनल रोड चैम्पियनशिप साईकिलिंग प्रतियोगिता में प्रदेश की राजधानी लखनऊ से साइकिलिस्टों का चयन हुआ है। इनमें जूनियर वर्ग में तीन बालिकाओं का और सीनियर वर्ग में एक बालक का चयन किया गया है। उत्तर प्रदेश साइकिल एसोसिएशन ने साइकिलिस्टों का चयन किया है।
यह जानकारी राईडर्स ग्रुप के समन्वयक अरूण कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि टीम को बुधवार को माला पहनाकर और शुभकामनाएं देकर विदा किया गया। इनमें बालिकाओें के जूनियर वर्ग में तनु भारती, अनुष्का शर्मा, कुसुम राठौड़ का चयन हुआ है। जबकि बालकों के सीनियर में सन्तोष सिंह का चयन किया गया है। टीम के साथ टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में गोवर्धन और मैनेजर अरूण कुमार श्रीवास्तव भी कुरूक्षेत्र जा रहे हैं। टीम को राजधानी राइडर्स के कोच संतोष जायसवाल ने टीम ट्रेनिंग दी है।
चयनित साईकिलिस्ट कुसुम राठौर दूसरी बार नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं हैं। जबकि तनु भारती और अनुष्का शर्मा पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। फोन पर हुए बातचीत में तीनों प्रतिभागियों ने बताया कि प्रतियोगिता से पहले थोड़ा नर्वस हैं। कुसुम बताती हैं कि तीनों साथ-साथ लखनऊ में प्रैक्टिस करते हैं। रोज सुबह उठकर अपनी देशी साईकिल से प्रैक्टिस पर निकल जाते हैं। अपने ही प्रयासों से साईकिल की प्रैक्टिस कर रहे हैं।
तनु भारती बताती हैं कि रोज 50 किलोमीटर तक तो रोज साईकिलिंग हो ही जाती है। कभी-कभी 100 किलोमीटर तक निकल जाते हैं। रायबरेली तक चले जाते हैं। साईकिलिस्ट अनुष्का शर्मा बताती हैं कि हम लोग नार्मल डाइट ही लेते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, इस कारण से साईकिलिंग के लिए जरूरी चीजें नहीं खरीद पाते हैं।
टीम को साइकिलिंग ग्रुप राजधानी राइडर्स के को-ऑर्डिनेटर्स व राइडर्स पंकज श्रीवास्तव ,मधु दत्त जोशी, अभिषेक शंकर उपाध्याय विशेष रुप से टीम में चयनित साइकिलिस्ट को माला पहनाकर और हौसला अफजाई करते हुए विदाई दी।