श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पुलिस कमिश्नर ने लिया

बोले, वीवीआइपी आगमन को लेकर अभेद्य तैयारियां की जा रही

श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा पुलिस कमिश्नर ने लिया

वाराणसी, 24 नवम्बर । श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण और इस अवसर पर आने वाले वीवीआईपी और साधु संतों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। बुधवार अपरान्ह पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और अन्य अफसरोंं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था के तैयारियों को परखा।

पुलिस कमिश्नर ने पूरे परिसर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित पुलिस अधिकारियों को दिया। पुलिस कमिश्नर ने मीडिया कर्मियों को बताया कि वीवीआइपी आगमन को लेकर अभेद्य तैयारियां की जा रही हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया।

बताते चलें, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को 13 दिसम्बर को देश को समर्पित करने की तैयारी चल रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपस्थित रहने की पूरी सम्भावना है। प्रदेश सरकार ने 10 और 13 दिसम्बर की तिथि लोकार्पण के लिए प्रस्तावित की है। प्रधानमंत्री कार्यालय से सहमति मिलते ही तिथि का फैसला हो जाएगा। धाम के लोकार्पण का लाइव प्रसारण देश के सभी देवालयों में करने की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम में महादेव के सभी ज्योतिर्लिंगों के पीठाधीश्वर, महंत की मौजूदगी में प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ का विशेष अभिषेक करेंगे। तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार गम्भीर है। खुद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी पूरे तैयारियों की निगरानी के साथ अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।