प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से वाराणसी में बातचीत की
छात्रों ने प्रधानमंत्री को अपना अनुभव बताया, सुरक्षित लौटने पर जताया आभार
वाराणसी, 03 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में भागमभाग और तमाम चुनावी व्यस्तता के बावजूद गुरुवार को वाराणसी में यूक्रेन से लौटे छात्रों से मुलाकात कर उनका हाल जाना और उनसे अभिभावक की तरह बातचीत की। इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री से अपने अनुभव भी साझा किए। छात्र वाराणसी के साथ प्रदेश के अन्य हिस्सों से आए थे।
प्रयागराज के विशाल कुमार वैश्य पुत्र अशोक कुमार उमर वैश्य निवासी पैडउल्लागंज हंडिया, रितिक दिवाकर पुत्र बोलता प्रसाद साकेत नगर धूमनगंज व रुचि पांडेय पुत्री घनश्याम पांडेय निवासिनी सुलेम सराय तीनों मेडिकल स्टूडेंट्स मंगलवार-बुधवार की रात प्रयागराज गृह जनपद पहुंचे। जिले में पहुंचने पर वहां के जिलाधिकारी ने उनसे मुलाकात की। भारत सरकार की पहल से काफी छात्र वतन वापसी कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने इन छात्रों से मुलाकात की इच्छा जताई थी। प्रधानमंत्री मोदी जौनपुर में भाजपा की चुनावी जनसभा को बाबतपुर एयरपोर्ट पर आये थे। जौनपुर से वापसी में एयरपोर्ट पर ही उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। छात्रों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके भविष्य का सरकार ख्याल रख रही है। हमारी प्राथमिकता है कि वहां फंसे सभी छात्रों को निकालकर भारत लाना है। इसके लिए ऑपरेशन गंगा भी चलाया जा रहा है।