असम में कोरोना विस्फोट, 2837 नये मरीज, दो की मौत

असम में कोरोना विस्फोट, 2837 नये मरीज, दो की मौत

असम में कोरोना विस्फोट, 2837 नये मरीज, दो की मौत

गुवाहाटी, 11 दिसम्बर  । असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। आज फिर से ढाई हजार से अधिक कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। राज्य में कोरोना का हॉटस्पॉट कामरूप (मेट्रो) जिला बना हुआ है।



स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार रात को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 2,837 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 870, जोरहाट में 215, कछार में 189 और डिब्रूगढ़ में 170 नये मरीज सामने आए हैं। राज्य में पॉजविटी रेट 5.69 प्रतिशत दर्ज हुई है।



राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 31 हजार 776 पहुंच गयी है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 14 हजार 991 हो गयी है। आज कुल 449 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 97.34 प्रतिशत दर्ज हुई है। लगातार रिकवरी रेट में गिरावट दिखाई दे रही है।



इसके अलावा राज्य में एक्टिव मरीजों की संखया 9,253 पहुंच गयी है। राज्य में यह संख्या पिछले पांच-छह दिनों में सामने आयी है। राज्य में अब तक छह हजार 185 मरीजों की मौत हुई है। आज राज्य में दो मरीजों की मौत हुई है। एक मरीज की मौत नलबारी जिला में और एक की मौत शोणितपुर जिला में हुई है।



राज्य में कुल दो करोड़ 69 लाख 93 हजार 270 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। मंगलवार के दिन कुल 49,840 लोगों की जांच की गयी।