महाराष्ट्र में कोरोना के 34,424 नए मामले, 22 की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना के 34,424 नए मामले, 22 की मौत
मुंबई, 11 जनवरी । महाराष्ट्र में कोरोना के 34,424 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 24 घंटे में 22 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राज्य में 34 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य में कुल ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढक़र 1281 हो गई है। राज्य में अब 2,21,477 मामले सक्रिय हैं। इनमें मुंबई में 1,00523 एक्टिव कोरोना मरीज शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 1165 नए कोरोना के नए मामले मिले हैं ।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 18,967 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 70928954 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 6987938 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 6621070 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 1 लाख 41 हजार 669 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 94.75 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 2.02 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।
राजेश टोपे ने कहा राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों तथा कोरोना संक्रमितों का प्रभावी तरीके से इलाज जारी है। इसलिए नागरिकों को घबराने की बजाय कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना चाहिए।
महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रोन के 34 मामले, 499 हुए स्वस्थ
राज्य में 34 नए ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। इससे राज्य में कुल ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढक़र 1281 हो गई है। राज्य में आज तक 499 संक्रमित स्वस्थ हो गए हैं और 782 ओमिक्रोन संक्रमितों का इलाज जारी है।
राजेश टोपे ने बताया कि आज पुणे शहर में 25, पुणे ग्रामीण में छह, सोलापुर में दो, पनवेल में एक इस तरह कुल 34 ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं। आज राज्य में आज तक 499 ओमिक्रोन संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए हैं। इस समय राज्य में पाए गए कुल 1281 ओमिक्रोन संक्रमितों में 782 का इलाज जारी है। महाराष्ट्र के मुंबई में 606, पुणे शहर में 276, पिंपरी-चिंचवड़ में 69, सांगली 59, नागपुर 51, ठाणे शहर में 48, पुणे ग्रामीण में 40 , कोल्हापुर में व पनवेल में 18-18,उस्मानाबाद में 11, नई मुंबई व सातारा में 10-10,अमरावती में 9,कल्याण -डोंबिवली में 7, बुलढ़ाणा व वसई -विरार में 6-6 ,भिवंडी निमाजपुर व आकोला में 5-5, नांदेड़ , उल्हासनगर, औरंगाबाद, ,मीरा भाईंदर व गोंदिया में 3-3, अहमदनगर, गडचिरोली, लातुर, नंदूरबार व सोलापुर में 2-2, जालना व रायगढ में 1-1 ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं।