मध्य रेल को टिकट चेकिंग से 100.82 करोड़ रुपये की आय
मध्य रेल को टिकट चेकिंग से 100.82 करोड़ रुपये की आय
मुंबई, 15 नवम्बर। मध्य रेल ने टिकट चेकिंग से 100.82 करोड़ रुपये की आय दर्ज की है। मध्य रेल ने 1 अप्रैल से 6 नवंबर-2021 की अवधि के दौरान अनियमित यात्रा के 17.22 लाख मामले सामने आए हैं। साथ ही मध्य रेल की स्पेशल टीम ने 29,019 लोगों को पकड़ा और उन्हें दंडित किया है।
मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राजस्व के मामले में भुसावल मंडल ने 33.74 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड राजस्व बचत दर्ज की है। इसके बाद मुंबई मंडल ने 33.20 करोड़ रुपये, नागपुर मंडल ने 16.73 करोड़ रुपये और सोलापुर मंडल ने 17.15 करोड़ रुपये राजस्व बचत दर्ज की है। मुंबई मंडल ने 6.83 लाख मामले उसके बाद भुसावल मंडल 4.68 लाख मामले, नागपुर मंडल ने 2.51 लाख मामले और सोलापुर मंडल ने 3.20 लाख मामले में कार्रवाई की है। 1.4.2021 से 06.11.2021 की अवधि के दौरान, टिकट जांच कर्मियों की विशेष टीमों ने कोविड-19 अनरूप व्यवहार के गैर-अनुपालन के कुल 29,019 मामले पकड़े और उन्हें दंडित किया। यात्रियों द्वारा मास्क व फेस कवर नहीं पहनने के कुल 23,816 मामले और कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के 5,203 मामले पकड़े और क्रमश: 39.68 लाख रुपये और 26.02 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।