रसोई गैस की कीमत में फिर 25 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा

राजधानी दिल्ली में रसोई गैस 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया

रसोई गैस की कीमत में फिर 25 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा

नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस एलपीजी सिलेंडर की कीमत में गुरुवार को फिर से इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत 25.50 रुपये बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली में रसोई गैस 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। अभी तक 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 809 रुपये में प्रति सिलेंडर मिल रहा था।

दरअसल प्रत्येक महीने की पहली तारीख का सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर फैसला लेती हैं। इससे पहले 1 मई को तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतें बढ़ाई थी। हालांकि, अप्रैल में गैस सिलेंडर का दाम 10 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई थी, जबकि उससे पहले फरवरी और मार्च, 2021 में एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ था। गौरतलब है कि महज 6 महीने में रसोई गैस 140 रुपये महंगी हो चुकी है। 

देश के अन्य महानगरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 

उल्लेखनीय है कि मुंबई में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये हो गया है, जो अभी तक 809 रुपये में मिल रहा था। राजधानी दिल्ली में भी सिलेंडर 834.50 रुपये का है, जो इससे पहले 809 रुपये का था। वहीं, कोलकाता की करें तो वहां एलपीजी सिलेंडर अभी तक 835.50 रुपये का बिक रहा था, जिसकी कीमत अब 861 रुपये हो गई है। इसी तरह चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर 850.50 रुपये का हो गया है, जो अब तक 825 रुपये में मिल रहा है।