कश्मीर घाटी में बर्फबारी का सिलसिला जारी

कश्मीर घाटी में बर्फबारी का सिलसिला जारी

कश्मीर घाटी में बर्फबारी का सिलसिला जारी
file footage

श्रीनगर 04 जनवरी । कश्मीर घाटी में सोमवार से बर्फबारी हो रही है जो आज यानि मंगलवार को भी जारी है। पूरी कश्मीर घाटी बर्फ की सफेद चादर में लिपट गई है। कश्मीर घाटी में लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित सोनमर्ग जोजिला रोड, बांडीपुर.गुरेज व कुपवाड़ा.करनाह रोड यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं।

वहीं दूसरी ओर श्रीनगर शहर में भी मौसम की पहली बर्फबारी हो रही है। कश्मीर घाटी में बर्फबारी होने के कारण ठंड ने घाटी को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है। घाटी के लोग ठंड से ठुठरने लगे है। वहीं यातायात विभाग के अनुसार देर रात से जारी बर्फबारी की वजह से जम्मू.श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जवाहर टनल भी बंद हो चुका है। जवाहर टनल पर मंगलवार सुबह तक 4 से 5 इंच तक बर्फ जम चुकी है। सीमा सड़क सगंठन के कर्मचारियों की सहायता से बर्फ को हटाने का कार्य जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिसलन कम होने तथा मौसम के साफ होते ही राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।