दो अलग-अलग स्थानों पर डॉ अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद

--पुलिस ने लिखा मुकदमा, कुछ को किया पाबंद

दो अलग-अलग स्थानों पर डॉ अम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद

झांसी, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिले में 24 घंटे के अंदर दो अलग-अलग स्थानों पर बिना किसी अनुमति या जानकारी के डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद हो गया। हरकत में आई पुलिस को मौके पर आकर हालात को नियंत्रित करना पड़ा। लोगों का कहना था कि संविधान निर्माता का अपमान किया गया है। जबकि पुलिस ने कहा कि बिना किसी अनुमति के मूर्ति स्थापित की गई थी, उसे सम्मान सहित हटवाया गया है।

पहली घटना जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जरवो की है। वहां दो दिन पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई। जिसको शनिवार की देर रात को पुलिस ने बल पूर्वक हटवा दिया। इससे इलाके के लोगों में नाराजगी देखने को मिली। गांव में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस का कहना है कि बिना किसी सूचना और अनुमति के मूर्ति लगाई गई थी, इसलिए हटवाया गया है। क्षेत्र में माहौल नियंत्रण में है और ग्रामीणों के रोष को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है।

डॉ.अंबेडकर के अनुयायी ग्रामीणों का कहना है कि मूर्ति को बिना किसी पूर्व सूचना के रात के अंधेरे में हटाया गया। उनका आरोप था कि ये न सिर्फ स्थानीय भावनाओं के खिलाफ है, बल्कि संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के प्रति अनादर भी है। जिसके चलते सभी में काफी आक्रोश है।

बरुआसागर थाना प्रभारी शिवजीत सिंह ने बताया कि गांव के लोगों की ओर से गांव में बिना किसी को सूचना दिए और बिना अनुमति के रातों रात मूर्ति स्थापित की गई थी। माहौल खराब न हो इस कारण से मौके पर पहुंचकर सम्मान सहित मूर्ति को हटवाया गया। ग्रामीणों की ओर से भीड़ इकट्ठा करने पर स्थिति काबू करने के लिए पुलिस फोर्स को बुलाया गया। अभी इलाके में शांति का माहौल है। एहतियातन कुछ पुलिस फोर्स को मौके पर लगाया गया है। मामले में शामिल गांव के 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

वहीं दूसरी घटना प्रेमनगर थाना के गढ़िया गांव की बताई जा रही है। यहां भी डॉ.अंबेडकर की मूर्ति रखने को लेकर विवाद हो गया। ग्रामीणों की ओर से जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित की जा रही थी, उस जमीन पर एक महिला ने अपना दावा करते हुए विरोध जताया। मौके पर जब तनाव की स्थिति बनने लगी तो महिला ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारी विरोध के बीच लोगों को वहां से हटाया।

प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि लेखपाल से जमीन के कागजात की जांच कराई गई तो जमीन महिला निनियां पत्नी दल्लूराम की ही निकली। ग्रामीणों को मूर्ति लगाने से मना कर दिया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। महिला की शिकायत पर गांव के दर्जन भर लोगों को पाबंद किया गया है।