प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा में तैनात किए गए पुलिस आयुक्त

यूपी सरकार ने 16 आईपीएस का किया स्थानांतरण

प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा में तैनात किए गए पुलिस आयुक्त

लखनऊ, 29 नवम्बर । उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद, प्रयागराज एवं आगरा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद शनिवार देर रात को इन जिलों में पुलिस आयुक्तों की तैनाती कर दी गई। राज्य सरकार के शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली पर मुहर लगाने और शनिवार को शासनादेश जारी होने के बाद आयुक्तों की तैनाती को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था।

राज्य सरकार ने शनिवार देर रात 16 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। शासनादेश के मुताबिक लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्धनगर का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। अजय मिश्रा गाजियाबाद के नए पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक कारागार प्रशासन डॉ. प्रीतिन्दर सिंह को आगरा का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। बरेली के आईजी रमित शर्मा को प्रयागराज के पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। प्रतीक्षारत एडीजी अशोक मुथा जैन को वाराणसी का पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि ए.सतीश को बतौर एडीजी डीजीपी मुख्यालय में तैनात किया गया है। इसी तरह तरुण गाबा को सचिव गृह विभाग से आईजी लखनऊ रेंज, डॉ.राकेश सिंह को आईजी प्रयागराज रेंज से आईजी बरेली रेंज, चंद्र प्रकाश द्वितीय को आईजी एसएसएफ लखनऊ से आईजी प्रयागराज रेंज, मुनिराज जी को एसएसपी गाजियाबाद से हटाकर अयोध्या जिले का नया एसएसपी बनाया है। प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या से एसपी बहराइच, केशव कुमार चौधरी को एसपी बहराइच से अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त आगरा, शैलेश पांडेय को एसएसपी प्रयागराज से एसएसपी मथुरा, अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा से एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ और प्रभाकर चौधरी को एसएसपी आगरा के पद से हटाकर सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है।