नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा 15 अक्टूबर से
नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज में स्वच्छता पखवाड़ा 15 अक्टूबर से
प्रयागराज, 14 अक्टूबर । नागर विमानन मंत्रालय के निर्देशानुसार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 15 से 31 अक्टूबर के बीच मनाया जायेगा। इस दौरान स्वच्छता जागरूकता को लेकर विविध कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज के नोडल अधिकारी मुकेश चन्द्र उपाध्याय संयुक्त महाप्रबंधक (अभि. विद्युत) ने गुरुवार को देते हुए बताया कि इस कड़ी में 15 अक्टू़बर को ई-स्वच्छता शपथ ली जाएगी। इसके अलावा शहर के नागरिकों को जागरूक बनाने एवं स्वच्छता का महत्व समझाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। स्वच्छता जागरूकता वॉक, चन्द्रशेखर आजाद पार्क में 23 अक्टूबर को प्रातः 07 बजे रखा गया है और गंगा नदी के किनारे स्वच्छता किट का वितरण 26 अक्टूबर शाम 04 बजे होगा।
उपाध्याय ने बताया कि 21 अक्टूबर को कर्मचारियों एवं परिवार सदस्यों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 22 अक्टूबर को स्वच्छता पखवाड़ा लेखन प्रतियोगिता अंतर विभागीय स्वच्छता प्रतियोगिता औचक निरीक्षण पखवाड़ा के दौरान होगा। 29 अक्टूबर को कर्मचारियों के बच्चों (उम्र 8 वर्ष या उससे कम) के लिए स्वच्छता सम्बन्धित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता तथा कर्मचारियों, प्रशिक्षणार्थियों एवं परिवार सदस्यों के लिए घर से निकले कचड़े का उपयोग करते हुए क्राफ्ट प्रतियोगिता। साथ ही स्वच्छता मैगजीन (4जी संस्कंरण) का अनावरण एवं समापन समारोह होगा।