नेपाल के पोखरा में चीन की सक्रियता बढ़ी, अब हर साल होगा ड्रैगन बोट फेस्टिवल
नेपाल के पोखरा में चीन की सक्रियता बढ़ी, अब हर साल होगा ड्रैगन बोट फेस्टिवल
काठमांडू, 24 जून (हि.स.)। नेपाल के पोखरा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने के बाद चीन की गतिविधियां बढ़ गई हैं। चीन के आर्थिक सहयोग से ही इस एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है। चीन की पहल पर पोखरा में पहली बार ड्रैगन बोट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
डैनबू जी के नाम से जाना जाने वाला ड्रैगन बोट फेस्टिवल चीन का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह चीनी कैलेंडर के अनुसार पांचवें चंद्र माह में मनाया जाता है। ड्रैगन बोट फेस्टिवल में उपयोग की जाने वाली 8 फाइवर नौकाओं को केरुंग दर्रे के जरिए लाया गया है। महोत्सव में भाग लेने वाली चार बोट की टीमें सिचुआन एयरलाइंस से पोखरा एयरपोर्ट पर उतरीं। यह चीन के किसी विमान की पोखरा एयरपोर्ट के लिए पहली उड़ान थी। हालांकि यह अभी तय नहीं है कि इस एयरपोर्ट से नियमित उड़ानें कब से शुरू होंगी।