अमेरिका : जनवरी में 35 लाख से ज्यादा बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

अमेरिका : जनवरी में 35 लाख से ज्यादा बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

अमेरिका : जनवरी में 35 लाख से ज्यादा बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

वाशिंगटन, 2 फरवरी । वैश्विक महामारी कोविड से अमेरिका में जनवरी माह में 35 लाख से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण के पीछे ओमीक्रोन वैरिएंट का प्रकोप बताया जा रहा है।



अमेरिकन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स (एएपी) और चिल्ड्रन्स हास्पिटल एसोसिएशन ने एक रिपोर्ट जारी करके बताया कि देश में 2020 में महामारी की शुरूआत के बाद से 1.14 करोड़ से ज्यादा बच्चे कोरोना पाजिटिव पाए गए। एएपी ने कहा कि 27 जनवरी को समाप्त हुए चौथे सप्ताह में देश में 8 लाठ 8 हजार से ज्यादा बच्चों में कोरोना के मामले दर्ज किए गए। इस सप्ताह बच्चों के कई मामले जोड़े गए, जिसने 2021 में डेल्टा वृद्धि के चरम स्तर को तीन गुना कर दिया।

कोरोना संक्रमण शुरू से अमेरिका पर कहर बरपाता रहा है, जिसमें डेल्टा के बाद ओमिक्रोन की तबाही अपने चरम पर है। एएपी के अनुसार सितंबर 2021 के पहले सप्ताह से लगभग 64 लाख बच्चों के मामले सामने आए हैं। यह लगातार 25वें सप्ताह में अमेरिका में बच्चों के कोरोना संक्रमण मामले एक लाख से ऊपर दर्ज किए गए।



जानकारी के अनुसार अमेरिका में पिछले कई सप्ताह से प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले दो लाख से अधिक है। हालांकि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन के मरीजों में अस्पताल में भर्ती कम हो रहे हैं। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ओमीक्रोन वैरिएंट को लेकर लगातार सजग रहने और इसे हल्के में नहीं लेने की चेतावनी पहले ही दे चुका है।