कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में बच्चों ने उत्साह से भागीदारी की,उतीर्ण को मिला प्रमाणपत्र
कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में बच्चों ने उत्साह से भागीदारी की,उतीर्ण को मिला प्रमाणपत्र
—स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को भी किया गया सम्मानित
वाराणसी,29 दिसम्बर (हि.स.)। कराटे की बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में रविवार को बच्चों ने पूरे उत्साह से भागीदारी की। दानियालपुर, सोना तालाब स्थित विश्वकर्मा मार्शल आर्ट में आयोजित परीक्षा में उतीर्ण छात्र-छात्राओं को बेल्ट व प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कारगिल योद्धा अजय कुमार सिंह, रोहित चौहान (39 जीटीसी) और क्षेत्रीय पार्षद जितेंद्र कुमार कुशवाहा ने पदक प्रदान किया। कार्यक्रम में ही विगत दिनों काशी सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत हुई थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप व चंदौली में आयोजित स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विवेक विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक रामशंकर विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा, आशीष कुमार, साहिल मौर्या, दीपू मौर्या आदि की भी उपस्थिति रही।