मुख्यमंत्री योगी आज प्रयागराज में सीमेंट निर्माण इकाई का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आज प्रयागराज में सीमेंट निर्माण इकाई का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आज प्रयागराज में सीमेंट निर्माण इकाई का करेंगे लोकार्पण

प्रयागराज, 21 अगस्त । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के मार्गदर्शन में भारत की अग्रणी सीमेंट निर्माण कम्पनियों में से एक जे.के सीमेंट लिमिटेड लगभग 400 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ जिला प्रयागराज में 20 लाख टन प्रति वर्ष की कुल क्षमता वाली अपनी तीसरी सीमेंट निर्माण इकाई की स्थापना और कमीशनिंग करने जा रहा है। यह इकाई कम से कम 350 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करेगी। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे।

यह जानकारी औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के पीआरओ ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रयागराज इकाई से पहले जे.के. सीमेंट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश राज्य में दो इकाइयों की कमीशनिंग की है। जिसमें पहली इकाई अलीगढ़ और दूसरी इकाई हमीरपुर में है। उत्तर प्रदेश में तीनों इकाइयों का कुल निवेश लगभग 1200 करोड़ रुपये है। प्रयागराज इकाई में इसकी स्थापना गांव लेदर (शंकरगढ़ के पास), तहसीलः बारा में है।

पीआरओ ने बताया कि इसका लोकार्पण आज  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कालिदास मार्ग, लखनऊ से लगभग 11ः30 बजे करेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री नन्दी, जसवन्त सिंह सैनी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं बारा विधायक डॉ वाचस्पति उपस्थित रहेंगे।