प्रयागराज पहुँचे मुख्यमंत्री योगी,संगम घाट पर महाकुंभ की तैयारियों का किया निरीक्षण
प्रयागराज पहुँचे मुख्यमंत्री योगी,संगम घाट पर महाकुंभ की तैयारियों का किया निरीक्षण
महाकुंभनगर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीए दौरे पर प्रयागराज पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद संगम घाट का निरीक्षण किया। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से मुख्यमंत्री ने व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक पूछताछ भी की। मुख्यमंत्री ने संगम घाट पर फोटो भी खिंचवाई।
मुख्यमंत्री के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री नन्द गोपाल नंदी, मुख्य सचिव मनोज सिंह व प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी हैं। मुख्यमंत्री सेक्टर 3 स्थित डिजिटल कुंभ अनुभव व डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे। मुख्यमंत्री अखाड़ों के संतों से भेंट करेंगे व उनके साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं दूसरे दिन 10 जनवरी को भी मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम लगे हैं।