महाकुंभ क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण
महाकुंभ क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न परियोजनाओं का किया निरीक्षण
प्रयागराज, 12 दिसंबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र में गुरुवार को केन्द्रीय अस्पताल समेत विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र में गुरुवार को पहुंचे। सबसे पहले सेक्टर-1 में केन्द्रीय हॉस्पिटल, किला घाट जेटी, प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल, अक्षयवट, हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर, सरस्वती कूप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री परेड स्थित स्थायी मेला कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सलोरी ड्रेन जिओ ट्यूब विधि से शोधन कार्य, सेक्टर-20 में स्थापित अखाड़ा सेक्टर, गंगा रीवर फ्रन्ट एवं छतनाग घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री मेला क्षेत्र से पुलिस लाइन हेली पैड चले गये। वहां से लखनऊ के लिए जाएंगे।