महाकुम्भ में होगी केन्द्रीय प्रन्यासी मंडल व मार्गदर्शक मण्डल की बैठक
महाकुम्भ में होगी केन्द्रीय प्रन्यासी मंडल व मार्गदर्शक मण्डल की बैठक
हिन्दू धर्म के उत्थान एवं पुनर्जागरण के लिए महाकुम्भ में अनेकों आयोजन करेगी विहिप
लखनऊ, 13 दिसंबर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू धर्म के उत्थान एवं गौरव के पुनर्जागरण के लिए प्रयागराज महाकुम्भ में राष्ट्रीय स्तर के अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। महाकुम्भ में ही विहिप की केन्द्रीय मार्गदर्शक मण्डल व केन्द्रीय प्रन्यासी मण्डल की बैठक प्रस्तावित है। विहिप ने 16 जनवरी से लेकर 25 फरवरी तक राष्ट्रीय कार्यक्रमों की योजना बनाई है। यह सारे कार्यक्रम में मेला क्षेत्र में लगे विहिप के शिविर में ही सम्पन्न होंगे।
जानकारी के अनुसार महाकुम्भ में करीब -करीब विहिप के सभी आयामों के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम होंगे। सबसे पहले 16 जनवरी से तीन दिन तक अखिल भारतीय मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी का अभ्यास वर्ग होगा। इसके बाद 19 जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश का मातृशक्ति सम्मेलन होगा। इसके बाद 25 व 26 जनवरी को संत सम्मेलन किया जायेगा। 31 जनवरी को वेद विदयालय व संस्कृत आयाम से जुड़ी संगोष्ठी व सम्मेलन होंगे। वहीं 06 फरवरी को विहिप के प्रान्त,क्षेत्र व सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में सामाजिक समरसता,गो सेवा व गोरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा होगी। 10 फरवरी को बजरंग दल अखिल भारतीय बैठक करेगा। महाकुम्भ में धर्म प्रसार से जुड़े संतों की बैठक होगी। इसके अलावा गौरक्षा व सामाजिक समरसता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पदाधिकारियों की बैठक होगी। 23 फरवरी को वनवासी कल्याण आश्रम का सम्मेलन होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि महाकुंभ के दौरान जितने भी प्रमुख स्नान पर्व हैं उस दिन विहिप का कोई भी बड़ा कार्यक्रम नहीं रखा गया है। विहिप के केन्द्रीय मंत्री कोटेश्वर की देखरेख में आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं।
विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि भारत के प्रत्येक प्रान्त और क्षेत्र से महाकुम्भ में हिन्दू समाज का एकत्रीकरण होगा। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में विहिप के शिविर का कार्य प्रगति पर है। यहां पर कार्यकर्ताओं के भोजन व ठहरने की सुविधा रहेगी। सारे आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समिति बनायी गयी है।