पिछड़े समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी जाति जनगणना : संजय गुप्ता
पिछड़े समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगी जाति जनगणना : संजय गुप्ता
प्रयागराज, 1 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जाति जनगणना का जो निर्णय लिया, वह स्वागत योग्य है। पिछड़े समाज के लिए जाति जनगणना मील का पत्थर साबित होगी। यह बात गुरुवार को देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जाति जनगणना का जो निर्णय लिया, वह स्वागत योग्य है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में पिछले समाज का स्वर्णिम युग है। भाजपा का ध्येय वाक्य सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करने वाला निर्णय बताया और आगे कहा कि पिछड़े समाज के उन्नयन के मार्ग पर जाति जनगणना मील का पत्थर साबित होगीl उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साहसिक एवं सराहनीय निर्णय लेने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया और पिछड़े समाज के लोगों को बधाई दी और निर्णय को राष्ट्रहित एवं सामाजिक न्याय का निर्णय बताया।