हाईटेक एवं गुणवत्तायुक्त नर्सरी संचालन का विद्यार्थियों ने सीखा हुनर
हाईटेक एवं गुणवत्तायुक्त नर्सरी संचालन का विद्यार्थियों ने सीखा हुनर

प्रयागराज, 01 मई (हि.स.)। राजकीय आलू बीज उत्पादन प्रक्षेत्र सैदाबाद में गुरुवार को अभ्यार्थियाें को हाईटेक नर्सरी के संचालन एवं गुणवत्तायुक्त नर्सरी तैयार करने की विधि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
जिला उद्यान अधिकारी शौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि यूनाइटेड विश्वविद्यालय के बी.एस.सी. (कृषि) पाठयक्रम के छात्र एवं छात्राओं का अनुभवजन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राजकीय आलू बीज उत्पादन की हाईटेक नर्सरी का भ्रमण गुरुवार काे किया। इस मौके पर उपस्थित तकनीकी सहायक एवं उद्यान विभाग के कर्मचारी ने हाईटेक नर्सरी के संचालन एवं गुणवत्तायुक्त नर्सरी तैयार करने की विधि के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने नर्सरी तैयार करने के मेडिया यथा कोकोपीट, वर्मीक्यूलाइट खनिज एवं पर्लाइट का अवलोकन किया । समस्त छात्र एवं छात्राएं प्रोट्रे में मीडिया भराई से लेकर बीज की बुआई एवं फागर से सिंचाई की जानकारी प्राप्त की। हाईटेक नर्सरी में तैयार संकर सब्जी का भी अवलोकन विद्यार्थियों ने किया।