प्रयागराज- कोरोना की दवा देने के लिए 1 KM दौड़ा जवान
प्रयागराज में लोक सेवा आयोग चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड नान बाबू ने ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है। उन्होंने ऐसा कर दिखाया.. न सिर्फ विभाग के बड़े अधिकारी उस पर नाज करने लगे बल्कि खाकी का भी मान बढ़ाया है। शनिवार की शाम 4 बज रहे थे। लॉकडाउन की वजह से सड़क पर बहुत कम गाड़ियां चल रही थी। तभी आयोग चौराहे से एक कुरियर ब्वॉय गुजरा और उसके बैग से एक डिब्बा गिर गया। लेकिन वो काफी तेजी में था तो उसे पता ही नहीं चला कि उसका कुछ गिरा है। वहां मौजूद होम गार्ड नान बाबू ने ये देख लिया वो तुरंत उसे देने के लिए दौड़ा लेकिन तब तक वो काफी आगे निकल गया था। नान बाबू को लगा कि इस समय कोविड काल में किसी ने दवाइयां मंगवाई होंगी और उसे बहुत ज्यादा जरूरत होगी.. इसी वजह से वो कुरियर ब्वॉय को आवाज लगाता हुआ वो दौड़ता रहा और करीब एक किलोमीटर तक दौड़ने के बाद अगले चौराहे पर कुरियर ब्वॉय मिला तो नान बाबू ने वो बॉक्स उसे दिया। कुरियर ब्वॉय ने कहां कि इसमें दवाई हैं और उसने नान बाबू को सौ रूपये दिए लेकिन उन्होंने पैसे लेने से इनकार कर दिया और कहा कि ये मेरी नौकरी का हिस्सा है। नान बाबू की ईमानदारी की यह खबर जब पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसरों तक पहुंची तो SSP साहब ने उसे बुलाया और सम्मानित किया।
होमगार्ड नानू बाबू सम्मान मिलने के बाद भावुक हो गये। कहा साहब ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है।