हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर सीएम करेंगे उद्घाटन
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर सीएम करेंगे उद्घाटन
प्रयागराज, 02 फरवरी । इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे।
हाईकोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए हाईकोर्ट की ट्रैफिक व्यवस्था को डायवर्ट कर दिया गया है। सारे वाहनों को पोलो ग्राउंड पर खड़ा किया जाएगा। सीएम बमरौली एयरपोर्ट से कार द्वारा हाईकोर्ट पहुंचेंगे। यहां एक घंटे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। इस दौरान वह पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्व. केसरीनाथ त्रिपाठी, स्व. आरपी गोयल, स्व. एससी बुधवार के तैल चित्र के साथ ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संशोधित बाईलॉज का भी अनावरण करेंगे।
कार्यक्रम में मथुरा के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने कहा कि बार के सभी सदस्यों से कहा गया है कि वे अपने वाहन पोलो ग्राउंड पर खड़ा करेंगे। यह व्यवस्था तीन और चार फरवरी दोनों दिन रहेगी।
--समापन समारोह कल, केंद्रीय कानून मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
इसके बाद शनिवार को होने वाले समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू होंगे। इस दौरान बार के सदस्य रहे सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी, न्यायमूर्ति विक्रमनाथ, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, राजस्थान के मुख्य न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन सहित कई और गणमान्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।
--अधिवक्ताओं को आना होगा परिचय पत्र के साथ
कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अधिवक्ताओं को अपने परिचय पत्र के साथ ही आना होगा। उनका प्रवेश सामान्य दिनों की तरह ही सभी प्रवेश द्वारों से होगा। कार्यक्रम में उन्हें चार बजे से पहले ही उपस्थित होना होगा।