उत्तर प्रदेश कारागार विभाग में बंपर तबादला, 14 जेलों के जेलर बदले गए
15 डिप्टी जेलर प्रदोन्नत होने पर मिली जेलर पद पर तैनाती
लखनऊ, 30 जून । उत्तर प्रदेश के कारागार विभाग में गुरुवार को बड़े पैमाने में तबादले हुए हैं। लखनऊ और कानपुर समेत प्रदेश की 14 जेलों के जेलर बदले गए हैं, जिनका समयावधि पूर्ण हो गया है। प्रशासनिक व अनुकम्पा के आधार पर यह तबादला हुआ है। 15 डिप्टी जेलरों की जेलर के पद पर तैनाती मिली है। साथ ही साथ कारागारों की सुरक्षा व्यवस्था एवं अनुशासन के दृष्टिगत ड्यिूटी के लिए लगाये गए जेलरों की कारागार पर तत्कालिक प्रभाव से समायोजित किया जाता है।
एडीजी जेल कारागार आनंद कुमार की ओर से जारी किए गये पत्र के आधार पर उप्र के 14 जेलों के जेलर बदले गए हैं। इनमें सबसे लखनऊ के जिला कारागार के जेलर सुशील कुमार वर्मा को इटावा भेजा गया है। उनकी जगह पर देवरिया के किशोर कुमार दीक्षित को लखनऊ का नया जिला कारागार बनाया गया है। संजय कुमार राय को जिला कारागार सुलतानपुर से जिला कारागार पीलीभीत, अनिल कुमार पाण्डेय को जिला कारागार से हटाकर उन्हें जिला कारागार कानपुर नगर भेजा है।
इसी तरह प्रदीप कुमार कश्यप केंद्रीय कारागार से उन्हें जिला कारागार गोरखपुर में नई तैनाती दी है। राजेश कुमार को जिला कारागार कानपुर देहात से सुलतानपुर, कुंवर रणन्जय सिंह को सीतापुर से बदायूं, आलोक कुमार को चित्रकूट से केंद्रीय कारागार नैनी, जितेन्द्र कुमार यादव को केंद्रीय कारागार से अयोध्या, कस्तूरी लाल गुप्ता को जिला कारागार बाराबंकी से जिला कारागार झांसी, विकास कटियार को मेरठ से आजमगढ़, विजय कुमार पाण्डेय को आगरा से कानपुर देहात, कमलेन्द्र प्रताप सिंह को जौनपुर से केंद्रीय कार्यालय बरेली, अरुण कुमार को जिला कारागार बदायूं से गोरखपुर और करूणेन्द्र कुमार यादव को जिला कारागार बागपत से केंद्रीय कार्यालय फतेहगढ़ भेजा गया है।
इसके साथ ही साथ गोविन्द राम वर्मा को फतेहगढ़ से संत कबीरनगर, जगदम्बा प्रसाद दुबे को केंद्रीय कारागार वाराणसी से सोनभद्र, ब्रज किशोर गौतम को फतेहगढ़ से आगरा, बद्री प्रसाद को केंद्रीय कारागार नैनी से फतेहगढ़, महेन्द्र पाल को चित्रकूट से से देवबंद, अंजनी कुमार गुप्ता को लखनऊ से केंद्रीय कारागार इटावा।
इसके अलावा समयावधि पूरा होने पर हटाये जाने वाले जेलरों में शिव प्रताप सिंह को केंद्रीय कारागार आगरा से हटाकर जिला कारागार गोण्डा में नई तैनाती दी गई है। राजेंद्र प्रताप चौधरी प्रतापगढ़ जिला कारागार, सहारनपुर जिला कारागार भेजा है। आदित्य कुमार बदायूं से महाराजगंज, राजेंद्र सिंह को मेरठ से लखनऊ,राजेश पांडेय प्रथम को सहारनपुर से जिला जेल प्रतापगढ़। कुश कुमार सिंह कानपुर देहात से जिला कारागार रामपुर। सुनीत कुमार उरई से केंद्रीय कारागार वाराणसी भेजा है। इनके अलावा प्रेम सागर शुक्ला को गोरखपुर से जिला कारागार उरई, अरविंद श्रीवास्तव महाराजगंज से जिला कारागार सीतापुर। अपूर्वव्रत पाठक को सुलतानपुर से बरेली, दीपांकर भारती को गोण्डा से केंद्रीय कारागार आगरा। जेलर राम कुबेर सिंह को इटावा से नारी बंदी निकेतन लखनऊ। राकेश वर्मा द्वितीय बरेली से मेरठ और राकेश कुमार वर्मा को रामपुर से जिला कारागार गाजीपुर भेजे गए।