स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रगान भूल गए सपा सांसद एसटी हसन
स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रगान भूल गए सपा सांसद एसटी हसन
मुरादाबाद, 16 अगस्त । आए दिन विवादित बयान देने वाले मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने इस बार राष्ट्रगान का अपमान किया है। स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद सपा सांसद राष्ट्रगान ही भूल गए। पहली पंक्ति के बाद राष्ट्रगान भूल गए और सीधे जय हे...जय हे... बोलकर राष्ट्रगान खत्म कर दिया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है तो सपा सांसद सफाई दे रहे हैं।
सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान गलशहीद पार्क में झंडारोहण किया। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा कि ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान शुरू हुआ तो उनके साथ के लोग एक पंक्ति गाने के बाद राष्ट्रगान भूल गए। सांसद भी राष्ट्रगान नहीं गा पाए और दूसरी पंक्ति पर अटक गए। स्थिति असहज देखकर सांसद ने जय हे... जय हे... बोलना शुरू कर दिया। सांसद के समर्थकों ने भी ऐसा ही किया। इसके बाद सांसद कार्यक्रम से चले गए। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और लोग चुटकी ले रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषक पुष्पेंद्र कुमार कहते हैं कि जब सांसद तक राष्ट्रगान नहीं गा पाते तो उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। वे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। इस बारे में सांसद का कहना हे कि गलशहीद पार्क के कार्यक्रम में डॉ. आसिम की टीम राष्ट्रगान गा रही थी। वे लोग राष्ट्रगान भूल गए। मैंने उन्हें टोका था। उन्होंने ऐसे ही कार्यक्रम खत्म कर दिया। मुझे पूरा राष्ट्रगान याद है।
पहले भी आग उगलते रहे हैं सांसद
सपा सांसद डॉ. एसटी हसन पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। कभी राम मंदिर को लेकर विवादित बयान देते हैं तो अब कहा है कि भाजपा सरकार देश में समान नागरिक संहिता लागू करना चाहती है। इससे मुस्लिम पर्सनल लॉ समाप्त हो जाएगा। सांसद ने मुस्लिमों से कहा कि आप दूसरी शादी नहीं कर पाएंगे। आपके अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान बंद कर दिए जाएंगे।
सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सेव जन इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि सपा सांसद ने अधूरा गायन करके राष्ट्रगान को अपमान किया है। सांसद के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। सांसद पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाना चाहिए।