बाराबंकी: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दे दी जान
बाराबंकी: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दे दी जान
बाराबंकी, 05 जनवरी (हि.स.)। असंद्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले प्रेमी जोड़े ने रविवार को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
घटना के बाद सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
रविवार की सुबह थाना असंद्रा में प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव गांव में नीम के पेड़ पर मिला तो वहीं युवती का शव उसी के घर में पंखे से लटकता मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
असन्द्रा थाना क्षेत्र के अकोहरी गांव की रहने वाली निधि (22) और मनीष (25) ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का शव पेड़ से लटका मिला तो लड़की की लाश घर के कमरे में पंखे से लटकी हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मनीष का शव जिस नीम के पेड़ से लटकता मिला, वो निधि के घर से मात्र तीन सौ मीटर दूर है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों के घर के बीच की दूरी करीब पांच मीटर है। सुबह टहलते हुए ग्रामीणों ने मनीष के शव को नीम के पेड़ से लटका देखा और इसकी सूचना परिवार वालों को दी।
घटना की जानकारी पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। दोनों के घर के बाहर घटना के बाद से ही भारी पुलिस और पीएसी के जवान तैनात है। गांव में तनाव का माहौल है। मामले की सूचना पर एएसपी अखिलेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।