भाकियू ने फिर की गन्ना मूल्य ₹450 क्विंटल देने मांग

भाकियू ने फिर की गन्ना मूल्य ₹450 क्विंटल देने मांग

भाकियू ने फिर की गन्ना मूल्य ₹450 क्विंटल देने मांग

बिजनौर,16 दिसम्बर ( हि.स.) | भारतीय किसान यूनियन सदर तहसील बिजनौर की मासिक पंचायत आज सदर तहसील पर तहसील अध्यक्ष कोमन सिंह की अध्यक्षता में हुई आज की पंचायत में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हुए नायब तहसीलदार भगत सिंह को एक मांग पत्र साैंपा गया | मांग की गई है कि वर्तमान गन्ना सीजन का अभी तक रेट घोषित नहीं हुआ। लागत में बढ़ोतरी आने के कारण अबकी बार गन्ने का भाव 450 रुपए कुंतल होना चाहिए। तहसील क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला में भिजवाने का काम होना चाहिए। किसानों के अलग-अलग खातों में जमीन को एक ही फर्द में अंकित करते हुए उसकी एक ही फर्द मिलनी चाहिए ताकि किसानाें को राहत मिले। दाखिल खारिज समय से होने चाहिए।

पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह धनकड़, पश्चिम प्रदेश महासचिव कुलदीप सिंह, पश्चिम प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र पहलवान, पश्चिम प्रदेश सचिव सतपाल सिंह, ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. विजय चौधरी, प्रदेश महासचिव रामोतार सिंह, मनप्रीत संधू लवकेश कुमार, अमरदीप, ब्रह्मपाल सिंह व योगेश राजपूत आदि मौजूद रहे।