अतीक के करीबी मो. मुस्लिम की 25 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
पीडीए ने 65 बीघा भूमि पर चलाया ध्वस्तीकण अभियान
प्रयागराज, 30 अप्रैल । योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी बाहुबली और माफियाओं के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। संगमनगरी में भू माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की इस कड़ी में शनिवार को बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य मोहम्मद मुस्लिम की अवैध प्लाटिंग पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। पीडीए ने मोहम्मद मुस्लिम की अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से नेस्तनाबूद कर दिया है।
शनिवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के ज्वाइंट सेक्रेटरी अजय कुमार के नेतृत्व में झलवा के मौजा पीपलगांव स्थित ग्रीनवैली एवं मौजा बजहांं स्थित संगमवैली में लगभग 65 बीघे में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की है। इस अवसर पर मो. मुस्लिम पुत्र मो. मिया द्वारा मौजा पीपलगांव ग्रीनवैली में लगभग 25 बीघे में करायी जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया गया। इसके साथ गुड्डू शुक्ला उर्फ कुलदीप शुक्ला एवं मधुकर मिश्रा द्वारा मौजा बजां में संगमवैली में लगभग 40 बीघा में कराये जा रहे अवैध प्लाटिंग के निर्माण को ध्वस्त कराया गया। इस अभियान में पांच अवैध रूप से निर्माणाधीन भवनों को सील कराया गया।
पीडीए के अधिकारियों के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर मोहम्मद मुस्लिम ने विकास प्राधिकरण से ले आउट पास कराए बगैर अवैध तरीके से प्लाटिंग की थी। इसको लेकर वैधानिक प्रक्रिया अपनाते हुए पूर्व में नोटिस जारी की गई थी। लेकिन कोई जवाब न मिलने पर कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया है। प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ भी सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पीडीए की कार्रवाई के दौरान भू माफियाओं में हड़कम्प मचा रहा। लेकिन मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होने की वजह से कोई भी इस कार्रवाई का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। उक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्रीय अवर अभियंता बीएन सिंह, क्षेत्रीय पुलिस बल एवं पीडीए प्रवर्तन टीम आदि उपस्थित रही।