पुण्यतिथि विशेष 1 मई: फिल्मों में आने से पहले आर्मी में थे बिक्रमजीत कंवरपाल
पुण्यतिथि विशेष 1 मई: फिल्मों में आने से पहले आर्मी में थे बिक्रमजीत कंवरपाल
अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल अब बेशक हमारे बीच नहीं हैं , लेकिन उनकी शानदार अदाकारी को आज भी दर्शक याद करते हैं। 29 अप्रैल, 1968 को हिमाचल प्रदेश में जन्मे बिक्रमजीत कंवरपाल अभिनय जगत का एक जाना -माना नाम थे। एक आर्मी परिवार में पले बढ़े बिक्रमजीत अपने पिता की तरह ही आर्मी में थे। बिक्रमजीत कंवरपाल ने साल 2002 में इंडियन आर्मी से बतौर मेजर के पद से रिटायर होने के बाद साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा और कई फिल्मों में सहायक भूमिका निभाते नजर आये। बिक्रमजीत ने 'पेज 3', 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द इयर', 'आरक्षण', 'मर्डर 2', '2 स्टेट्स' और 'द गाजी अटैक' जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था। इसके अलावा वह कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी नजर आये, जिनमें दिया और बाती हम, ये हैं चाहते, दिल ही तो है आदि शामिल हैं। 1 मई 2021 को कंवरपाल का 52 साल की उम्र में कोरोना की चपेट में आने से निधन हो गया था ।