दुष्कर्म एवं गवाह के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार
दुष्कर्म एवं गवाह के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोपित असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार
प्रयागराज, 06 दिसम्बर। प्रतियोगी छात्रा से दुष्कर्म मामला एवं गवाह को फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भिजवाने के आरोपित सीएमपी डिग्री कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर को जार्जटाउन थाने की पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार किया। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पुलिस कर्मियों से मिलकर मुकदमें की पैरवी करने वाले गवाह को फर्जी मुकदमें फंसा कर जेल भिजवा दिया और उसे परेशान करता रहा।
गिरफ्तार आरोपित गाजीपुर निवासी मदन यादव प्रयागराज में स्थित सीएमपी डिग्री कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर है। उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व एक प्रतियोगी छात्रा ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि इस मामले की पैरवी करने वाले गवाह को कुछ पुलिस कर्मचारियों की मिलीभगत से जेल भिजवा दिया। हालांकि बाद में इस मामले में मुकदमा दर्ज करके पुनः जांच की गई और आरोपित को आज गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
प्रो. मदन यादव के खिलाफ दो साल पूर्व एक प्रतियोगी छात्रा ने कर्नलगंज थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। उस मुकदमे में पुलिस ने आरोपी मदन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल से निकलने के बाद वह पीड़िता और उसके परिवार वालों को परेशान करने लगा। इसी बीच इस मामले में नया-नया तथ्य सामने आने लगा।
मामले में निलम्बित हो चुके है आठ पुलिसकर्मी
पीड़िता का आरोप है कि मदन यादव ने हंडिया इंस्पेक्टर रहे बृजेश यादव व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसके मुकदमे में गवाह को फर्जी तरीके से जेल भिजवाया और उसे परेशान किया। इसको लेकर प्रतियोगी छात्रा की तहरीर पर कुछ दिन पूर्व जार्जटाउन थाने में मदन यादव, इंस्पेक्टर बृजेश यादव व अन्य के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मुकदमे में मदन यादव फरार था, जिसकी गिरफ्तारी की गई है। इससे पहले गवाह को फर्जी ढंग से जेल भेजने और पीड़िता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था।