अमृत महोत्सव : सीएवी इण्टर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमृत महोत्सव : सीएवी इण्टर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमृत महोत्सव : सीएवी इण्टर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रयागराज, 14 दिसम्बर । सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मंगलवार की सायं आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरणोत्सव कार्यक्रम के तहत कला यात्रा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं मण्डलायुक्त संजय गोयल ने सीएवी इण्टर कॉलेज में दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम की रचना प्रधानमंत्री जी द्वारा की गयी है। इस अवसर पर उन्होंने भारत को आजादी दिलाने में महाराजा सुहेलदेव तथा अन्य शूरवीरों के योगदान के बारे में बताया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में ढेढ़िया नृत्य के अन्तर्गत लोक कलाकारों द्वारा जालीदार रंग-बिरंगे घड़ों में दीप जलाकर सर पर रखकर नृत्य किया गया। इसी तरह से मलखम्भ के अन्तर्गत मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र के कलाकारों के द्वारा व्यायाम और शारीरिक शौष्ठव गतिविधियों के अन्तर्गत लकड़ी के खम्भे पर युवा कलाकारों के द्वारा विभिन्न मुद्राओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसी तरह से गतका के अन्तर्गत पंजाब के कलाकारों द्वारा पूर्व की सदियों में युद्ध में योद्धा जो कौशल का प्रदर्शन करते थे, उन्हीं अस्त्र-शस्त्रों के साथ कलाकारों के द्वारा प्रदर्शन किया गया।

इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ख्याति प्राप्त सुकवि पद्मश्री डॉ सुनील जोगी द्वारा ओजमयी संगीतात्मक बैण्ड कविता की अभिव्यक्ति की गयी। इसके साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, सचिव संस्कृति विभाग, जिला विकास अधिकारी, लोक कलाविद अतुल यदुवंशी, पाण्डुलिपि अधिकरी गुलाम सरवर तथा विभिन्न कलाओं के लोक कलाकारों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।