बुजुर्गों के साथ युवा भी आंखों के प्रति सजग रहें : नवनीत सहगल

बुजुर्गों के साथ युवा भी आंखों के प्रति सजग रहें : नवनीत सहगल

बुजुर्गों के साथ युवा भी आंखों के प्रति सजग रहें : नवनीत सहगल

--प्रसार भारती के चेयरमैन ने किया नेत्र कुम्भ का निरीक्षण

महाकुम्भ नगर, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने कुम्भनगर स्थित नेत्र कुम्भ में नेत्र रोगियों से मुलाकात की एवं व्यवस्था सम्बंधी जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी समेत विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया। चिकित्सकों ने उन्हें चिकित्सा सम्बंधी सभी प्रकार की जानकारी दी।



प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल शुक्रवार दोपहर कुम्भनगर के सेक्टर 6 में बजरंगदास मार्ग स्थित नेत्रकुम्भ परिसर पहुंचे। सक्षम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण रेड्डी तथा अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे ओपीडी में गए एवं कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया। चिकित्सकों ने उन्हें चिकित्सा सम्बंधी सारी जानकारी दी। उन्होंने चश्माघर भी देखा, जहां रोगियों को निःशुल्क चश्मा दिया जा रहा था। उन्होंने साथ चल रहे डॉक्टर प्रवीण रेड्डी से कहा कि एक सौ रिपफ्रैक्शन यूनिट के साथ ही चालीस चिकित्सकों का कार्य करना चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अद्भुत कार्य है। प्रसार भारती नेत्र कुम्भ का मीडिया पार्टनर बनेगी।

बाद में मीडिया से बात करते हुए श्री सहगल ने कहा कि नेत्रदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। यह सबसे बड़ी मानव सेवा है। इतना ही नहीं यदि समय रहते नेत्र रोगियों को देखने की क्षमता मिल जाये तो वे अंधेपन का शिकार होने से बच जाते हैं। उन्होंने कहा कि नेत्रकुंभ के आयोजन से दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलती है। उनका जीवन रोशन हो जाता है। उन्होंने कहा कि वे 2019 के प्रयागराज कुंभ में आये थे। उस दौरान दो लाख नेत्र रोगियों की चिकित्सा की गयी थी। उसी सेवा कार्य को देखते हुए वे इस बार महाकुम्भ के नेत्र कुंभ में आये हैं। यहां की चिकित्सा व्यवस्था विश्व स्तरीय है। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को बधाई दी।

इस दौरान चिकित्सा कार्य में अत्याधुनिक उपकरणों के प्रयोग पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि बुजुर्गो के साथ ही युवा भी अपनी आंखों के प्रति सजग रहें। नेत्र कुम्भ आयोजन समिति के महासचिव प्रज्ञान राम मिश्र ने उन्हें सेवा सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के महाप्रबंधक सत्यविजय सिंह, मीडिया कोआर्डिनेटर डॉक्टर कीर्तिका अग्रवाल के साथ आयोजन समिति के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------