गैंगस्टर मामले में दोषी करार अफजाल अंसारी की अपील पर गुरुवार को होगी सुनवाई

गैंगस्टर मामले में दोषी करार अफजाल अंसारी की अपील पर गुरुवार को होगी सुनवाई

गैंगस्टर मामले में दोषी करार अफजाल अंसारी की अपील पर गुरुवार को होगी सुनवाई

प्रयागराज, 24 मई (हि.स.)। गैंगस्टर मामले में गाजीपुर जिला अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए अफजाल अंसारी की अपील पर सुनवाई टल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट इस मामले में गुरुवार को सुनवाई करेगा।



अफजाल अंसारी की ओर से दाखिल अपील पर न्यायमूर्ति राजीव मिश्रा की पीठ सुनवाई कर रही थी। इसके पहले भी इस मामले में सुनवाई टल चुकी है। बुधवार को जब मामले को सुनवाई के लिए प्रस्तुत किया गया तो बताया गया कि मामले में अपर महाधिवक्ता किसी अन्य मामले में दूसरी कोर्ट में उपस्थित हैं। लिहाजा, आज के लिए सुनवाई टाल दी जाए। कोर्ट ने आज की सुनवाई टालते हुए गुरुवार को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।

गाजीपुर की जिला अदालत ने गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई है। अफजाल ने जिला अदालत के फैसले को चुनौती दी है। अफजाल का कहना है निचली अदालत ने सही फैसला नहीं किया है।