महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण 26 मई को

मोदी के नेतृत्व में आज भारत का वैभव पूरी दुनिया में : गणेश केसरवानी

महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण 26 मई को

प्रयागराज, 24 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत और भारत की संस्कृति का वैभव पूरी दुनिया में दिखाई पड़ रहा है। मोदी की धूम पूरी दुनिया में मची हुई है और मोदी को द बॉस कह कर दुनिया के बड़े-बड़े देश सम्मान कर रहे हैं।

यह बातें भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित चौक मंडल कार्यसमिति की बैठक में नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी ने कार्यकर्ताओं से कही। उन्होंने कहा कि मोदी के द्वारा किए गए नौ वर्ष के कालखंड में जन कल्याणकारी कार्यों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे और जनता को बताएंगे कि किस प्रकार मोदी का कार्यकाल देश के विकास को समर्पित रहा और दुनिया के अंदर भारत मजबूती के साथ खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद पर लगाम लगा। उन्होंने कहा कि हमें भारत को विश्वगुरु बनाना है, इसलिए संकल्प के साथ हम आगे बढ़ें।



मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके अलावा कीडगंज, राजरूपपुर, बेनी माधव, यमुना पट्टी, गंगा पट्टी मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी एवं पार्षद किरन जायसवाल, सुनीता चोपड़ा, ओपी द्विवेदी, रूद्र सेन जायसवाल, रितेश मिश्रा, आकाश सोनकर का अभिनंदन किया गया। मीडिया प्रभारी ने बताया कि नव निर्वाचित मेयर गणेश केसरवानी सभी पार्षदों के साथ 26 मई को के.पी. कॉलेज मैदान मे शपथ लेंगे।



बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षगण दिनेश विश्वकर्मा, कौशिकी सिंह, भरत निषाद, मनोज मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप यादव रहे। बैठक में राजू पाठक, ज्ञानेश्वर शुक्ला, वरुण केसरवानी, राजीव भारद्वाज, विवेक अग्रवाल, राजन शुक्ला, शंभू शरण, शिखा खन्ना, विष्णु त्रिपाठी, राजू वर्मा, लता उपाध्याय, मधुसूदन निषाद, अशोक सिंह, मनमोहन मिश्रा, कृष्णागंनी, भरत केसरी, नीरज कसेरा, कमलेश, राजेश अग्रवाल, नवनीत कुमार, धीरज केसरवानी आदि रहे।