डाला छठ पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क,सीपी ने की बैठक

वीवीआईपी आगमन पर तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

डाला छठ पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क,सीपी ने की बैठक

वाराणसी,09 नवम्बर । डाला छठ, कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली पर्व पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट संजीदा है। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अपने कैंप कार्यालय में मातहत अफसरों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विमर्श किया।

उन्होंने पर्वों पर गंगा किनारे उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को व्यवस्थित करने,यातायात व्यवस्था,गंगा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का दिशा निर्देश दिया। तैयारियों की समीक्षा के दौरान पुलिस कमिश्नर ने 12 नवम्बर को शहर में आ रहे वीवीआईपी केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ,प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,उप मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने वीवीआईपी आगमन पर सुरक्षा के प्रबंध की जानकारी ली

। उन्होंने आईजीआरएस प्रणाली में और सुधार के लिए लापरवाह कुछ थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए। एसआई और सिपाही की होने वाली ऑनलाइन परीक्षा को लेकर तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी काशी जोन को परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया।