विधानसभा में एक्युप्रेशर उपचार शिविर का आयोजन 16 से
विधानसभा में एक्युप्रेशर उपचार शिविर का आयोजन 16 से
प्रयागराज, 15 दिसम्बर (हि.स.)। एक्युप्रेशर संस्थान का उपचार एवं जागरूकता अभियान के तहत एक प्रमुख कैम्प का आयोजन विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 16 दिसम्बर से आरम्भ हो रहा है। इस आयोजन के लिए प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने पत्र के माध्यम से संस्थान को आमंत्रित किया है।
यह जानकारी संस्थान की मीडिया प्रभारी डॉ उर्वशी उपाध्याय ने देते हुए बताया है कि विधानभवन के समिति कक्ष संख्या 48 में यह कैम्प आयोजित होगा। जिसमें लोगों को उपचार के अतिरिक्त एक्युप्रेशर विधा के विषय में जानकारी भी दी जाएगी।
संस्थान के निदेशक ए के द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश सरकार के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए पांच दिवसीय सत्र के दौरान एक्युप्रेशर संस्थान के पांच अन्य उपचारक विशाल जायसवाल, आलोक कमलिया, सोनल दुबे, सुजीत श्रीवास्तव एवं प्रमोद कैम्प में मौजूद रहेंगे।