महाकुम्भ के पावन संगम में एक्टर राजकुमार राव पत्नी संग लगाई आस्था की डुबकी

महाकुम्भ के पावन संगम में एक्टर राजकुमार राव पत्नी संग लगाई आस्था की डुबकी

महाकुम्भ के पावन संगम में एक्टर राजकुमार राव पत्नी संग लगाई आस्था की डुबकी

महाकुम्भ नगर, 8 फरवरी । प्रयागराज महाकुम्भ के पतित पावनी मां गंगे, यमुना एवं अन्त:सलील के पावन संगम में शनिवार को प्रसिद्ध एक्टर राजकुमार राव अपनी पत्नी के संग डुबकी लगाया और भगवान भाष्कर को अर्घ दिया। मां गंगे की पूजा अर्चना करके आर्शीवाद लिया।

देश के प्रसिद्ध एक्टर राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ शुक्रवार को प्रयागराज महाकुम्भ के इस पावन अवसर पर अरैल घाट स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचे। जहां वह अपने परिवार के साथ स्वामी चिदानंद मुनि से मिलकर आर्शीवाद लिया और उनके शिविर में रात्रि विश्राम किया।

​एक्टर राजकुमार राव इस वर्ष की जया एकादशी के मौके पर शनिवार सुबह त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। संगम में वह अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ आस्था की डुबकी लगाया और भगवान भाष्कर को अर्घ देकर मां गंगा से परिवार के सुख समृद्धि के लिए आर्शीवाद मांगा।