सड़क सुरक्षा के अंतर्गत वाहनों पर हुई कार्यवाही
सात ओवरलोड वाहनों को बंद एवं 12 के खिलाफ चालान की कार्यवाही
प्रयागराज, 02 फरवरी। सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत एनजीओ द्वारा नवोन्मेषी कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। उसके बाद सभी प्रवर्तन अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में ओवरलोडिंग एवं बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के संचालित हो रहे वाहनों के विरुद्ध सघन प्रवर्तन कार्यवाही की।
अभियान के अन्तर्गत अलका शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम ने दो ओवरलोड गाड़ियों को सीज तथा दो के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की। राम सागर यात्री कर अधिकारी ने दो ओवरलोड वाहन को बंद तथा तीन के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की। सुरेश कुमार मौर्य एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय दल ने पुरामुफ्फ्ती थाने में एक ओवरलोड वाहनों को निरूद्ध तथा दो के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की। इस प्रकार सभी प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा सात ओरवलोड वाहनों को बंद तथा 12 वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।
उक्त जागरूकता अभियान में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गई, जिससे सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। इस अभियान में अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल, सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी, विक्रान्त सिंह यात्रीकर अधिकारी, रामसागर यात्रीकर अधिकारी एवं प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहे।