हाईकोर्ट बार चुनाव में 86.60 फीसदी हुआ मतदान
कुल 8501 मतदाताओं में से 7362 ने किया मताधिकार का प्रयोग
प्रयागराज, 30 जनवरी। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से आज सम्पन्न हो गया। चुनाव में 86.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल 8501 मतदाता थे। जिनमें से करीब 7362 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चुनाव समिति ने मतदान के लिए बार एसोसिएशन के कर्मचारियों सहित भारी संख्या में अधिवक्ताओं की मदद ली। वरिष्ठ अधिवक्ताओं, महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग बूथ बनाए गए थे। शेष सभी अधिवक्ताओं के लिए वर्णानुक्रम से बूथ बनाए गए थे। मतदान हाईकोर्ट के क्रिकेट ग्राउंड में बने पंडाल में पुलिस सुरक्षा के साये में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।
मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल भूषण, उप चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी व महेंद्र बहादुर सिंह की चुनाव समिति मंच पर बैठ व्यवस्था की निगरानी व दिशा निर्देश जारी कर रही थी। मतदान स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही थी।
मतदान स्थल के बाहर प्रत्याशी समर्थकों के साथ अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे। उपचुनाव अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतगणना एक दिन के विश्राम के बाद एक फरवरी से मतपत्रों की छंटनी के साथ शुरू होगी।