69 हजार शिक्षक भर्ती : आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने बाबा साहेब की जयंती मनाई
69 हजार शिक्षक भर्ती : आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने बाबा साहेब की जयंती मनाई

लखनऊ, 14 अप्रैल (हि.स.)। 69 हजार शिक्षक भर्ती के अंतर्गत नौकरी की मांग कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को इको गार्डन धरना स्थल पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जयंती मनाई। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का धरना लगातार इको गार्डन में जारी है।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि हम सभी अभ्यर्थी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रेरणा से लोकतांत्रिक तरीके से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही न्याय मिलेगा। हमारी मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता भेज कर हमारे पक्ष में मामले की सुनवाई करा कर जल्द निस्तारित कराये। क्योंकि हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हाई कोर्ट से इस प्रकरण को जीत चुके हैं। सरकार की लापरवाही के कारण ही यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट में डेट लगती है लेकिन सुनवाई नहीं होती, जिस कारण सें अभ्यर्थी बहुत परेशान।
धरना स्थल पर भोला नाथ अम्बेडकर, मनोज यादव, आनंद, अजय कुमार और वरुण आदि लोग मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रहीं हैं। इन अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार उनके पक्ष में सुनवाई कराते हुए मामले का जल्द निस्तारण कराये।