प्रयागराज के 46 लाख 27 हजार मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता

प्रयागराज के 46 लाख 27 हजार मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता

प्रयागराज के 46 लाख 27 हजार मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता

प्रयागराज, 25 फरवरी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में प्रयागराज जनपद की बारह विधानसभाओं का मतदान 27 फरवरी को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने पूरे जिले को 47 जोनों में बांटा है जबकि 378 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बूथों की संख्या बढ़ाई गई है। कुल 5080 बूथ में से अतिसंवेदनशील बूथ 200 से अधिक हैं। पूरे जनपद के 46 लाख 27 हजार 545 मतदाता बारह विधानसभाओं के उम्मीदवारों को चुनेंगे।

बतादें कि फाफामऊ से कुल 21 उम्मीदवार, सोरांव से 12, फूलपुर से 15, प्रतापपुर से 25, हण्डिया से 12, मेजा से 14, करछना एवं शहर पश्चिमी से 12-12, शहर उत्तरी से 9, शहर दक्षिणी से 13, बारा एवं कोरांव से 12-12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस प्रकार कुल 169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

फाफामऊ विधानसभा (254) में मतदान स्थलों की संख्या 410 मतदान केन्द्रों की संख्या 207 है। जहां 3,65,218 मतदाता अपने मताधिकार को प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार सोरांव विधानसभा (255) में मतदान स्थल 451 एवं केन्द्र 229 है, यहां मतदाताओं की संख्या 3,79,190 है। फूलपुर विधानसभा (256) में मतदान स्थल 463 एवं मतदान केन्द्र 220 हैं, मतदाताओं की संख्या 4,07,493 है। प्रतापपुर विधानसभा (257) में मतदान स्थल 459 एवं केन्द्र 235 तथा मतदाता 4,06,232 हैं। हण्डिया विधानसभा (258) में मतदान स्थल 438 एवं केन्द्र 213 तथा मतदाता 4,00,400 हैं। मेजा विधानसभा (259) में मतदान स्थल 375 एवं केन्द्र 189 तथा मतदाता 3,25,229 हैं। करछना विधानसभा (260) में मतदान स्थल 380 तथा केन्द्र 192 एवं मतदाता 3,49,373 हैं। शहर पश्चिमी विधानसभा (261) में मतदान स्थल 453 व केन्द्र 122 तथा मतदाता 4,57,876 हैं। शहर उत्तरी विधानसभा (262) में मतदान स्थल 443 व केन्द्र 78 तथा मतदाता 4,41,912 हैं। शहर दक्षिणी विधानसभा (263) में मतदान स्थल 404 व केन्द्र 73 तथा मतदाता 4,08,036 हैं। बारा विधानसभा (264) में मतदान स्थल 401 व केन्द्र 242 तथा मतदाता 3,34,275 हैं। कोरांव विधानसभा (265) में मतदान स्थल 403 व केन्द्र 236 तथा मतदाता 3,51,311 हैं।