UP में थम गया पांचवें चरण का चुनाव प्रचार, मतदान 27 को
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य समेत 692 उम्मीवारों के भाग्य का होगा फैसला
लखनऊ, 25 फरवरी । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार शुक्रवार शाम को समाप्त हो गया। इस चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है। चतुर्थ चरण में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और कई मंत्री समेत 692 उम्मीदवार चुनावी मैंदान में हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 2.24 करोड़ है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर आज शाम को प्रभावी रूप से रोक लग गयी और यह रोक पांचवें चरण का मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी। पांचवें चरण की 61 विधानसभा सीटों में से 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 692 उम्मीदवार चुनावी मैंदान में हैं। सर्वाधिक 25 उम्मीदवार प्रयागराज जिले के प्रतापपुर सीट से हैं, जबकि अयोध्या के मिल्कीपुर, पयागपुर, बाराबंकी, जैदपुर, हैदरगढ़, सुल्तानपुर और कादीपुर सीटों पर सबसे कम सात-सात उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं।
शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको लेकर समुचित व्यवस्था कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
इन 12 जिलों में होगा मतदान
पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती एवं गोंडा शामिल हैं।
ये हैं पांचवें चरण की सीटें
पांचवें चरण की 61 विधानसभा सीटों में तिलोई, सलोन (अजा), जगदीशपुर (अजा), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (अजा), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (अजा), कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (अजा), चायल, फाफामऊ, सोरावं (अजा), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (अजा), कोरांव (अजा), कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (अजा), दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़ (अजा), मिल्कीपुर (अजा), बीकापुर, अयोध्या, गोशाईगंज, बलहा (अजा), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (अजा) एवं गौरा सीट शामिल है।
प्रचार के अंतिम दिन सियासी दलों ने झोंकी ताकत
पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सियासी दलों और प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के रणनीतिकार और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने आज दिनभर अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में कई जनसभाओं को संबोधित किया।
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
पांचवें चरण के चुनाव में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनमें केशव मौर्य कौशांबी जिले के सिराथू से चुनाव मैदान में हैं, तो ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ की पट्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम से और कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी इलाहाबाद दक्षिण से उम्मीदवार हैं। वहीं, योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री मनकापुर और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश के पूर्व मंत्री और जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव मैंदान में हैं।