प्रयागराज में कोरोना कर्फ्यू से राहत, अब क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा जानिए?

प्रयागराज में कोरोना कर्फ्यू से राहत, अब क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा जानिए?

एक जून से प्रयागराज को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलने जा रही आपको ये जानना जरूरी है। प्रयागराज के जिलाधिकारी के मुताबिक एक जून से दुकानें हफ्ते में 5 दिन खुलेंगी और इनका समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। ट्रांसपोर्ट कंपनियों के कार्यालय, लॉजिस्टिक कंपनियों के कार्यालय और वेयरहाउस को खोलने की अनुमित होगी। जनपथ में निजी कंपनियां खुलेंगी लेकिन 50 प्रतिशत कर्मचारी ही ऑफिस में बुलाएं जाएंगे। और यहां सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य होगा। राशन की दुकानों खुलेंगी लेकिन कोचिंग और कॉलेज को छूट नहीं वो पहले की तरह बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, जिम और स्वीमिंग पुल, क्लब और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे। बैंक और बीमा प्रणाली में छूट है वो खुलेंगे। फिलहाल रेस्टोरेंट्स, होटल होम डिलिवरी कर सकेंगे होटल में बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि हाईवे पर ढाबे और छोटी दुकानें खोली जा सकती है। शादी समारोह में पहले की तरह ही 25 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत होगी। बाकी सारे प्रोटोकॉल पहले की तरह ही मान्य होंगे।