नामांकन के पांचवें दिन 43 लोगों ने पर्चे लिए, 39 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नामांकन के पांचवें दिन 43 लोगों ने पर्चे लिए, 39 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नामांकन के पांचवें दिन 43 लोगों ने पर्चे लिए, 39 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

प्रयागराज। संगमनगरी की 12 विधानसभा सीटों पर पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू हो चुकी है। जिसमें 46 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पांचवें दिन शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा। लगभग हर विधानसभा सीट पर राजनीतिक दलों के घोषित प्रत्याशियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। नामांकन के पांचवें दिन जहां कुल 43 लोगों ने पर्चे लिए, वहीं 39 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

सूचना विभाग के अनुसार शुक्रवार को फाफामऊ विधानसभा से 5, सोरॉव व फूलपुर विधानसभा से 3-3, प्रतापपुर से 9, मेजा से 4, करछना से 2, पश्चिमी से 6, उत्तरी से 4, दक्षिणी से 2, बारा से 1 तथा कोरांव से 4 लोगों ने पर्चे लिए हैं। इस प्रकार अब तक फार्म खरीदने वालों की संख्या कुल 358 हो गयी है।



शनिवार को फाफामऊ से निर्दलीय मिथलेश कुमार प्रजापति एवं अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी से पंकज पाण्डेय, सोरांव से लोक समाज पार्टी से राकेश कुमार एवं बसपा से आनन्द भारतीय, फूलपुर से बसपा से राम तौलन यादव, सपा से मुज्तबा सिद्दीकी एवं निर्दलीय योगेश कुमार कुशवाहा, प्रतापपुर से कांग्रेस के संजय तिवारी, बसपा से घनश्याम पाण्डेय, जन अधिकार पार्टी से मंजू मौर्या एवं पीपल्स पार्टी से नरेन्द्र कुमार ने नामांकन किया। हंडिया से आम आदमी पार्टी से पवन कुमार तिवारी, बसपा से नरेन्द्र कुमार, निर्बल इंडियन से प्रशान्त कुमार सिंह, सपा से हाकिम लाल बिंद एवं निर्दलीय लाल साहब ने नामांकन किया।

इसी प्रकार मेजा से सपा के संदीप सिंह, आम आदमी पार्टी के राम कुमार मिश्र, जन अधिकार पार्टी के बबलू कुमार व निर्दलीय सरोज ने पर्चा भरा। करछना से बसपा के अरविन्द कुमार शुक्ला, अखिल भारतीय सोशलिस्ट से उमेश चंद्र तिवारी तथा निर्दलीय पंचराज, राजू पाल, प्रमोद कुमार व विनय कुमार ने पर्चा भरा। शहर उत्तरी से सपा प्रत्याशी संदीप यादव और अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार पाण्डेय, आम आदमी पार्टी से संजीव मिश्रा ने नामांकन किया। शहर दक्षिणी से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ अल्ताफ अहमद ने भी नामांकन कराया। वहीं नवनिर्माण पार्टी की प्रत्याशी मंजू पांडेय उर्फ महक जौनपुरी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार कुल 39 लोगों ने नामांकन किया।

नामांकन दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशियों ने विकास के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाने और अपनी अपनी जीत का भी दावा किया है। नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।