प्रयागराज: मुख्यमंत्री अन्त्योदय कार्यक्रम में 41 लाभार्थिंयों को मिला आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड के वितरण कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
प्रयागराज, 11 अक्टूबर । मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में किया गया। जहां मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी की उपस्थिति में 41 लाभार्थिंयों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थिंयों को सम्बोधित करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों की समस्याओं को समझते हुए ऐसी लाभकारी योजनाएं चलायी, जिससे सीधे तौर पर उनको लाभ पहुंच रहा है। आयुष्मान कार्ड के बन जाने से सभी पात्रों का मुफ्त में इलाज सम्भव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि किसी गरीब को पैसे के अभाव में अपने किसी परिजन को नहीं खोना पड़ेगा। अब आपको इलाज के लिए पैसे की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार लगातार गरीबों के कल्याण के लिए ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे उनको सीधे लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनान्तर्गत छूटने न पाये। ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजना से लाभान्वित कराया जाये, इससे गरीबों को अच्छे इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि योजनान्तर्गत पात्र गरीब व्यक्तियों को लाभान्वित कराकर उनको मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलने से गरीबों को अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए सोचने की जरूरत नहीं है। निर्धारित अस्पतालों में पहुंचकर इलाज करा सकते है। जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थिंयों को शुभकामनांए देते हुए कहा कि आज जिन पात्र लाभार्थिंयों को लाभान्वित नहीं कराया जा सका, उनकी कम्प्यूटर फीडिंग कराकर उनको एक सप्ताह में उनके कोटेदारों के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का वितरण कर दिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नानक सरन, विशिष्ट अतिथि डॉ कीर्तिका अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।