प्रयागराज: बालिकाएं सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें : पूनम तिवारी

बालिकाएं सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें : पूनम तिवारी

प्रयागराज: बालिकाएं सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें : पूनम तिवारी

प्रयागराज, 11 अक्टूबर। प्रो. राजेन्द्र प्रसाद (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज गंगापुरी, रसूलाबाद में सोमवार को ’’अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय प्रयागराज की लेखाधिकारी पूनम तिवारी ने कहा कि बालिकाओं के लिए यह बहुत जरूरी है कि वो सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि उन्हें जीवन की हर सच्चाई और कानूनी अधिकारों से अवगत होना चाहिए। उन्हें इसकी जानकारी होनी चाहिए कि उनके पास अच्छी शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य देखभाल का अधिकार है।

अध्यक्षा करते हुए मातृ भारती की मंत्री श्रीमती शशिप्रभा ने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना है कि लड़कियों को भी समाज में उतना ही अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए जितना लड़कों को मिलता है। यह दिन उन लोगों को भी जागरूक करने के लिए है जो बालिकाओं को सामाजिक सीमाओं में बांधकर रखते हैं।

कार्यक्रम संयोजक आचार्या पायल जायसवाल ने कहा कि हमारे समाज में कई वर्गों के लोगों में आज भी यह सोच है कि लड़कियां कही न कहीं लड़कों से पीछे हैं। अब वक्त आ गया है कि लड़का-लड़की में समानता का भाव रखा जाय। क्योंकि हममें ही देश है और हममें ही है उसका भविष्य। अतिथि परिचय विद्यालय की आचार्या बेबिका राय ने कराया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मातृ भारती की सदस्य श्रीमती रचना मिश्रा एवं व्यवस्था प्रमुख आचार्य संजीव चतुर्वेदी सहित रोली मालवीय, अनीता त्रिपाठी, रागिनी श्रीवास्तव, मीनाक्षी मेहरोत्रा, रीता विश्वकर्मा, ज्योति सिंह, पूजा गुप्ता एवं विद्यालय की सभी बालिकायें उपस्थित रहीं।