प्रयागराज में 33,554 करोड़ के निवेश पर लगी मुहर
औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने इंवेस्टर्स समिट का किया शुभारम्भ
प्रयागराज, 15 जनवरी। औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान बताया गया कि प्रयागराज में विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों के द्वारा 33554.10 करोड़ रू0 के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर इन्वेस्टर समिट में लगभग 800 आमंत्रित निवेशक का पंजीकरण किया गया। उद्घाटन समारोह के उपरान्त सिद्धार्थ सिंह, सहायक आयुक्त हथकरघा ने एवं टेक्सटाइल्स पालिसी 2022 के प्रमुख बिन्दुओं का प्रस्तुतीकरण निवेशकों के मध्य किया। एफपीओ-प्रगातिशील कृषकों एंव कृषि आधारित औद्योगिक इकाईयों के मध्य समन्वय स्थापित करने हेतु उप निदेशक कृषि ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। अग्रणी बैक प्रबन्धक, बैक आफ बडौदा द्वारा निवेशक-उद्यमियों को बैंकां द्वारा प्रदान की जा रही वित्तीय प्रोत्साहन की जानकारी दी गई। जिला उद्यान अधिकारी ने खाद्य प्रसंस्करण-धान आपूर्ति तथा निर्यात के अवसर पर विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण किया।
--इन्वेस्टर समिट में जनपद में निवेशकों से नये प्रस्ताव प्राप्त
विभाग निवेश (करोड़ में) इकाई रोजगार सृजन
एमएसएमई 1067 62 3575
यूपीसीडा 27061 14 6500
पर्यटन 1472.50 20 2000
पीडीए 3954 10 5000
योग 33554.10 106 17075
इन्वेस्टरों को इन्वेस्टर हेतु आकर्षित करने के लिए एमएसएमई पालिसी द्वारा प्रदान किये जाने वाले विभिन्न प्रोत्साहन के सम्बन्ध में जोनल समन्वयक ई0एण्ड वाई द्वारा एमएसएमई पालिसी 2022 का प्रस्तुतीकरण किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा ने सरस्वती हाईटेक सिटी की फिल्म के माध्यम से औद्योगिक आस्थान मे उपलब्ध भूखण्डों एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी उद्यमियों के मध्य किया गया। जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश बढाये जाने के लिए सिद्धार्थ, केजीएमजी ने पर्यटन नीति का प्रस्तुतीकरण किया। जनपद में विभिन्न क्ष्ेत्रों में आर्थिक विकास मे उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले निवेशकों को मंत्री नन्दी ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में राजेन्द्र कुमार मिश्रा मे0 मंगलौर मिनरल्स मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में, अनिल निगम एन0आर0आई0 निवेशक मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में, नरेश कुमार कुन्द्रा मे0 नीलकण्ठ महादेव नेचुरल मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में, ऋषभ सिंह मे0 एम0पी0एस0 ग्रुप मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में, अरूण कुमार यादव मे0साई इलेक्ट्रिकल्स मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में, प्रेरणा कपूर मे0 वरूण बेवरेज मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में, डॉ अग्रहरि मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में, मे0कृष्णम एग्रो मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में, शिवम बरनवाल मे0 वेलनेस टूरिज्म पर्यटन क्षेत्र में, अमरेन्द्र कुमार सिंह मे0अमरेन्द्र रिसार्ट पर्यटन क्षेत्र में, राकेश राय होटल एलचिको पर्यटन क्षेत्र में, त्रिभुवन नाथ पटेल मे0 धारावत्स बायोएनर्जी कृषि क्षेत्र में, बीडी सिंह मे0 कोडापुर आर्गेनिक फार्मर कृषि क्षेत्र में, संजीव अग्रवाल विनायक ग्रुप कन्स्ट्रक्शन क्षेत्र में, राजेश गुप्ता साई धाम कन्स्ट्रक्शन क्षेत्र में तथा सादिक सिददीकी शेरवानी गु्रप कन्स्ट्रक्शन क्षेत्र में रहे।
सांसद रीता बहुगुणा जोशी, विधायक प्रवीण पटेल तथा गुरू प्रसाद मौर्या ने प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसर बढाये जाने विभिन्न नीतियों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहनों से निवेशकों को जनपद में निवेश हेतु प्रोत्साहित किया।
मंत्री नन्दी ने जनपद में लगभग 3700 करोड के निवेश प्रस्ताव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निवेशको को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाये सहजता से उपलब्ध कराये जाने का भरोसा दिलाते हुए प्रदेश के आर्थिक विकास हेतु निवेशकों-उद्यमियों से आगे आने का अहवान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार प्रकट करते हुए मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने निवेशको को भरोसा दिलाया कि निवेश हेतु निवेशको से प्राप्त सुझाव के अनुसार अच्छा वातावरण सृजित किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन लालजीत सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उक्त कार्यक्रम में लगभग 800 उद्यमी, व्यापारीगण, उन्नत शील कृषक अन्य विभागों के निवेशक उपस्थित रहे।