प्रयागराज: टीजीटी परीक्षा-2016 में नकल कराने वाले सरगना समेत तीन सदस्य गिरफ्तार

टीजीटी परीक्षा-2016 में नकल कराने वाले सरगना समेत तीन सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज: टीजीटी परीक्षा-2016 में नकल कराने वाले सरगना समेत तीन सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज, 31 जुलाई । एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने शनिवार को प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा-2016 में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपितों के कब्जे से 2200 रुपये नगद एवं अन्य दस्तावेज बरामद हुए है।



एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि सरगना जौनपुर जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के पिलकथुआ गांव निवासी अशोक कुमार पाल शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में बघाड़ा में रहता है। उसका सहयोगी साल्वर आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के बवनी कला गांव निवासी रविन्द्र चौरसिया और जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर निवासी सुनील कुमार पाल अभ्यर्थी है।



एसटीएफ ने गिरोह के सभी सदस्यों को वाराणसी के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित श्री बल्लभ विद्यापीठ बालिका इण्टर कॉलेज से शनिवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ इसी थाने से विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरोह के सभी सदस्य प्रयागराज शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रहते हैं।



एएसपी ने बताया कि प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा-2016 बालक वर्ग की परीक्षा के अन्तर्गत लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस सम्बन्ध में गिरोह के सदस्य अभ्यर्थियों को बहला-फुसला कर धन उगाही का प्रयास करने, परीक्षा में साल्वर उपलब्ध कराने और प्रश्नपत्र लीक कराने वाले तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार अपनी टीम के साथ लगे हुए थे। एक सूचना पर प्रयागराज फील्ड इकाई के उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने तीनों की गिरफ्तारी की है। अग्रिम कार्रवाई के लिए सम्बंधित थाना पुलिस को सौंपा गया है।